होली पर चलेंगी कई अतरिक्त ट्रेने, रोडवेज भी तैयार
होली पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर के रास्ते कामाख्या से आनंद विहार के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। सीपीआरओ संजय यादव के अनुसार 04051/04052 नंबर की स्पेशल दो फेरे में चलाई जाएगी। जिसमें शयनयान श्रेणी के 11, एसी थर्ड टियर के चार और टू टियर के एक कोच लगाए जाएंगे।
04052 नंबर की स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस से 13 और 20 मार्च को रात 11.45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, सीतापुर कैंट, गोंडा के रास्ते गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से दोपहर बाद 2.50 बजे से चलकर तीसरे दिन दोपहर 2.45 बजे कामाख्या पहुंचेगी।
04051 नंबर की स्पेशल कामाख्या से 16 और 23 मार्च को सुबह 5.35 बजे से रवाना होगी। न्यूजलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी, छपरा, सिवान, देवरिया के रास्ते गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से रात 2.40 बजे से रवाना होकर दूसरे दिन शाम 6.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
परिवहन निगम (रोडवेज) ने होली की तैयारी जोरशोर से शुरू कर दी है। फिलहाल 17 से 24 मार्च तक सभी चालकों, परिचालकों और संबंधित कर्मचारियों व अधिकारियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। इस दौरान लगातार कार्य करने वाले कर्मचारियों को अलग से प्रोत्साहन भत्ता भी प्रदान किया जाएगा। लगातार सात दिन तक ड्यूटी करने वाले चालकों-परिचालकों को 21 सौ तथा आठ दिन ड्यूटी करने वाले 28 सौ रुपये प्रोत्साहन भत्ता प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा कारखाना आदि में लगातार कार्य करने वाले कर्मचारियों को सात से 850 रुपये तक प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक डीवी सिंह के अनुसार शासन के दिशा-निर्देश पर होली की तैयारियां शुरू कर दी गई है।