गोरखपुर में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने की लाठी चार्ज, सांसद प्रवीण गिरफ्तार

716

आज आरक्षण की मांग को लेकर गोरखनाथ मंदिर कूच कर रहे निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। प्रदर्शन का नेतृत्‍व करने वाले निषाद पार्टी के सांसद प्रवीण निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.सांसद प्रवीण निषाद अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को दोपहर गोरखनाथ मंदिर कूच कर रहे थे.

पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रास्‍ते में रोकने का प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने. इस बीच कुछ कार्यकर्ता उग्र हो गए. कार्यकर्ता वीर बहादुर सिंह स्‍पोर्ट्स कॉलेज होते गोरखनाथ मंदिर की तरफ बढ़ रहे थे. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को पुन: रोकने का प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने. इस बीच कुछ कार्यकर्ताओं के उग्र होने पर पुलिस ने रामनगर के पास कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज के बाद निषाद पार्टी के कार्यकर्ता तितर बितर हो गए. लाठी चार्ज में कुछ कार्यकर्ताओं और सांसद प्रवीण निषाद को हल्‍की चोटें भी आईं. पुलिस ने सांसद को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement