मुख्यमंत्री योगी आज देंगे महिलाओं को तोहफा, 25 पिंक बस सेवाओं को दिखाएंगे हरी झंडी
इंटरनेशनल वीमेन डे (अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस) से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं को सौगात देने जा रहे है। अब बस में महिलाओं को सफर करने में दिक्कत नहीं होगी क्योंकि योगी आदित्यनाथ आज 25 पिंक बस सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे।महिला स्पेशल पिंक बस सेवाओं में महिला सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है। पिंक बसों के हर सीट पर पैनिक बटन लगाए गए हैं। इस स्पेशल पिंक बस में तीन कैमरे भी लगाए गए हैं सफर के दौरान अगर कोई महिला खुद को असुरक्षित महसूस करेगी तो इसके लिये एक पैनिक बटन की सुविधा मौजूद होगी. पैनिक बटन दबाते ही कैमरा सीधे यात्री की तरफ रोटेट हो जाएगा और महिला यात्री की फोटो खींचकर यूपी 100 को भेज देगा. यूपी 100 में अलर्ट जाते ही मैसेज डायल 100 और परिवहन निगम के इंटरसेप्टर पर तैनात अधिकारियों के पास पहुंच जाएगा. 25 एसी पिंक बसों के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 एसी जनरथ बस, 4 एसी स्लीपर बसों और परिवहन निगम की 40 इंटरसेप्टर को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इंटरसेप्टर पर परिवहन निगम के अधिकारी रूट पर चलने वाली पिंक बसों में सफर के दौरान एक महिला यात्रियों की मदद के लिए तैनात रहेंगी।