शहीद के पिता ने कहा,”वो मेरा इकलौता बेटा था साहब, बोला था घर बनवा लूं फिर करूँगा शादी”

553

कल जम्मू कश्मीर के बडगाम में एमआई-17 चॉपर क्रैश होने से कानपुर के दीपक पांडेय शहीद हो गए. शहीद के परिवार को जब इसकी सूचना श्रीनगर एयर बेस से दी गई तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया. शहीद के पिता ने बताया, ”वो मेरा एकलौता बेटा था जिसकी शादी के लिए मैं घर बनवा रहा था. बेटा कहता था कि पापा पहले घर बनवा लूं फिर शादी करूंगा. एक हफ्ते पहले ही छुट्टिया बिता कर घर से गया था. जाते वक्त मुझसे कहा था पापा अपना और मां का ख्याल रखना जल्दी वापस लौटूंगा.

Advertisement

लेकिन मुझे यह उम्मीद नहीं थी कि बेटे के बारे में ऐसी खबर भी सुननी पड़ेगी.”दीपक के शहीद होने की खबर से पूरा परिवार सदमे में है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वही बड़ी संख्या में लोग शहीद के घर पहुंच रहे हैं. चकेरी थाना क्षेत्र स्थित मंगला विहार में रहने वाले राम प्रकाश पांडेय प्राइवेट नौकरी करते थे. परिवार में पत्नी रमा पांडेय और बेटा दीपक था. दीपक ने सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज से 12वीं की परीक्षा पास की थी. दीपक बचपन से ही पढ़ाई में बहुत अच्छा था और उसका इंटर के बाद ही सितम्बर 2012 में इंडियन एयर फ़ोर्स में सलेक्शन हो गया था.