प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर क्षेत्र का किया नाम रोशन
मूलरूप से कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सोमली निवासी रवि पाण्डेय ने पीसीएस 2016 परीक्षा में सफलता हासिल किया है।महराजगंज के वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री रमेश चंद्र पाण्डेय के बड़े पुत्र रवि पाण्डेय ने PCS 2016 में ‛वाणिज्य कर अधिकारी’ के रूप में चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया। इनके दादा रामनरेश पाण्डेय जी भी ADO पद से सेवानिवृत्त है।
रवि बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि बालक थे
इन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा 82 % अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान पा कर उत्तीर्ण की थी।
इंटरमीडिएट में भी 80%अंको के साथ इन्होंने अपनी मेधा को साबित किया। वर्तमान में रवि खजनी ITI में प्रवक्ता के पद पर अपनी सेवा दे रहें हैं।