गोरखपुर विश्वविद्यालय की परीक्षा आज से

596

गोरखपुर।

Advertisement

गोरखपुर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो रही हैं। 15 अप्रैल तक चलने वाली परीक्षा में स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं के करीब 2.58 लाख परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय परिसर सहित देवरिया, कुशीनगर और गोरखपुर के 249 कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है। पिछले वर्ष की परीक्षा के चर्चित पर्चा आउट प्रकरण से हुई किरकिरी से बचने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में सख्ती बरती है। इस प्रकरण में बुद्ध पीजी कॉलेज, कुशीनगर के प्राचार्य डॉ. अमृतांशु की भूमिका संदिग्ध मिलने के बाद इस वर्ष उन्हें व कई अन्य को परीक्षा कार्य से दूर रखा गया है। यहां विश्वविद्यालय ने एक केंद्राध्यक्ष के अलावा दो पर्यवेक्षक भी तैनात किए हैं। वहीं, देवानंद पीजी कॉलेज, मठलार देवरिया में भी एक पर्यवेक्षक की निगरानी में परीक्षा होगी। सभी 259 केंद्रों की सतत निगरानी के लिए परीक्षा नियंत्रक ने एक केंद्रीय उड़ाका दल के अलावा पांच क्षेत्रीय उड़ाका दस्ते गठित किए हैं। परीक्षा हॉल में वायस रिकॉर्डर की सुविधा से लैस डबल कैमरे लगाए गए हैं।