सत्यमेव जयते न्यास के सदस्यों व सहयोगियों द्वारा गोरखपुर रेलवे स्टेशन के सामने महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा से रोडवेज बस अड्डे के बीच स्वच्छता अभियान चला गया| गोरखपुर रेलवे स्टेशन बस स्टेशन व गोरखपुर विश्वविद्यालय मध्य तीन दिवसीय स्वच्छता सेवा महाअभियान चलाया जाना आज दिनांक 23 से आरंभ हुआ। यह स्वच्छता सेवा महाअभियान 25 जनवरी तक चलेगा।
Advertisement
प्रातः 8:30 बजे से चलने वाले इस अभियान में नगर के तमाम प्रबुद्ध जन साथी सहयोगी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। रेलवे स्टेशन व रोडवेज के बीच का हिस्सा अति व्यस्त रहता है और यहां बहुत गंदगी चारो तरफ फैली रहती है। इस क्षेत्र में तमाम होटल, ठेले, फेरी पटरी वाले व अन्य छोटे-बड़े दुकानदार अपना व्यवसाय चलाते हैं इनका सहयोग महत्वपूर्ण है। इस क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखना एक कठिन कार्य है।
सत्यमेव जयते न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्याम धर तिवारी जो वर्तमान में डिप्टी कमिश्नर जीएसटी विभाग गोरखपुर में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात हैं उन्होंने जिलाधिकारी गोरखपुर के सहयोग से सत्यमेव जयते के साथियों को साथ लेकर स्वच्छता सेवा महा अभियान का कार्य शुरू किया।
स्वच्छता के इस दुरूह कार्य को सरल बनाने में वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, गोरखपुर रेलवे स्टेशन के तमाम अधिकारी, नगर निगम गोरखपुर के नगर स्वास्थ्य अधिकारी व उनकी टीम, गोरखपुर रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक व उनकी टीम और साथ ही गोरखपुर विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष व उनके सहयोगी साथी इस स्वच्छता संकल्प को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देक रहे हैं।
सत्यमेव जयते न्यास के गोरखपुर व वाराणसी मंडल के संयोजक श्री शुकदेव मिश्र ने बताया कि यह अभियान 25 जनवरी के बाद भी इस क्षेत्र में लगातार चलाया जाएगा और यहां के छोटे बड़े दुकानदारों से स्वच्छता बनाए रखने के लिए अपील की जाएगी और दुकानदारों का सहयोग लेकर इस क्षेत्र को हमेशा के लिए स्वच्छ बनाए रखना है। इस अभियान के तहत रेलवे स्टेशन और रोडवेज के मध्य के सभी क्षेत्र सड़क, नालियां और गलियों को साफ करके नगर निगम गोरखपुर को सौंपा जाएगा,जिसे लगाता स्वच्छ बनाये रखने के लिए अभियान, बैठकें व अन्य प्रयास चलते रहेंगे। साथ ही जिलाधिकारी गोरखपुर ने यह आश्वासन दिया है कि इस क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जो भी आवश्यक कार्यवाही करनी होंगी वह अपना पूरा सहयोग करेंगे।
आज इस अभियान में श्यामधर तिवारी डिप्टी कमिश्नर जीएसटी श्री मुकुल रस्तोगी नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम गोरखपुर सुखदेव मिश्र गोरखपुर वाराणसी मंडल के संयोजक सत्यमेव जयते न्यास प्रो० मानवेन्द्र प्रताप सिंह जी विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र गोरखपुर विश्वविद्यालय, प्रो० प्रमोद शुक्ल जी, डॉ मनीष पांडे जी ,श्री केके तिवारी जी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज गोरखपुर रेलवे के ए एच ओ श्री आलोक जी ,अप्रोस श्रीवास्तव ,राजेंद्र सिंह जी ,अजय मोदनवाल जी, अभिषेक जी, अस्तित्व शुक्ला, अशोक यादव जी ,जीत बहादुर जी नितिन कांत त्रिपाठी , राहुल सैनी, संतोष साहनी, योगेश जी, सुनील जी मारुतिनंदन जी, कपिलदेव जी,राकेश तिवारी, चंद्र भूषण सिंह,श्री चंद , योगेंद्र जी, रौशन टेमरे व अन्य साथियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
कल 24 जनवरी को भी नियत स्थान व समय पर स्वच्छता सेवा महाअभियान का कार्य शुरू किया जाएगा।