नमो 11 बनी ‘कमल क्रिकेट कप’ की विजेता

433

भाजयुमो गोरखपुर महानगर द्वारा आयोजित कमल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच बशारतपुर में संपन्न हुआ। शनिवार को 8 टीमों के मैच बीच में मैच खेला गया था जिसमें से 4 टीमें अगले चक्र के लिए चुनी गई थीं। शेष टीमों के बीच रविवार को दो चरणों में मैच खेला गया। सिद्धार्थ चक्रवर्ती एवम कृष्णा तिवारी ने बताया कि दूसरे चरण में चार टीमें शामिल हुई, जिसमें नमो एकादश का सामना शहीद भगत सिंह एकादश से हुआ तथा अटल एकादश का सामना सरदार पटेल एकादशी से हुआ। मैच में नमो एकादश ने शहीद भगत सिंह एकादश को 24 रन से हराया तथा सरदार पटेल एकादश ने तीन विकेटों से अटल एकादश से मैच जीत लिया। अंतिम चरण में नमो एकादश और सरदार पटेल एकादश के बीच में मैच संपन्न हुआ जिसमें नमो एकादश की विजय हुई तथा कमल कप क्रिकेट क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता घोषित हुई।

Advertisement

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो क्षेत्रीय अध्यक्ष रणजीत राय मौजूद रहे।
विजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए रणजीत राय ने कहा कि खेल में सभी टीमों का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा। विजेता टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी टीमों को मात दिया। लेकिन बाकी टीमों को भी हार से निराश होने की आवश्यकता नहीं है, कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें विजेता है। सभी टीमों ने खेल भावना प्रदर्शित करते हुए बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से मैच खेला इसके लिए सभी टीमों को उन्होंने शुभकामनाएं दी। महानगर संयोजक सिद्धार्थ चक्रवर्ती एवं सहसंयोजक कृष्णा तिवारी ने सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र वितरण किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजयुमों क्षेत्रीय मंत्री मुकेश सिंह, महानगर महामंत्री अभय शुक्ला, उपाध्यक्ष अविनाश राय, चंदन श्रीवास्तव, मंत्री शशांक सोनकर, सत्यार्थ मिश्रा, राजेश पांडे, आदित्य गिरी,आशीष हिंदू, हर्ष श्रीवास्तव, शिवम राय, आकाश शर्मा तथा भारी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।