सपाईयो और बसपाइयों ने गठबंधन पर मनाया जश्न

409

गोरखपुर ।सपाईयो और बसपाइयों ने गठबंधन पर मनाया जश्न चिउटहा चौराहे पर सेक्टर प्रभारी रविंद्र यादव, विधानसभा पिपराइच 321के समाजवादी पार्टी के अन्य सहयोगी मुंजेश यादव, धर्मेंद्र कुमार, जयकरन यादव, वर्तमान जिला पंचायत सदस्य भटहट/जिला सचिव सपा मनमोहन यादव और सपा के वरिष्ठ नेता मुख़्तार अहमद, राकेश यादव ग्राम प्रधान भटहट अतरौलिया अशोक मिश्रा सहकारी समिति अध्यक्ष नरसिंह सिंह वरिष्ठ नेता, अमरेंद्र निषाद पूर्व विधायक प्रत्याशी पिपराइच आदि उपस्थित रहे।

Advertisement