कल मनाई जाएगी खिचड़ी, योगी आदित्यनाथ चढ़ाएंगे बाबा गोरक्षनाथ को खिचड़ी..
गोरखपुर।
कल यानी 15 जनवरी को गोरखपुर में खिचड़ी मनाई जाएगी। यह निर्णय गोरखनाथ मन्दिर में गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सम्पन्न विद्वत परिषद् की बैठक में हुआ। गोरखनाथ मन्दिर के प्रवक्ता ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष 14 जनवरी, 2019 दिन सोमवार को रात्रि 2.13 बजे सूर्य नारायण धनु राशि से मकर राशि में संक्रमण करेंगे, इसलिये मकर सक्रान्ति का पुण्यकाल उदया तिथि में दूसरे दिन अर्थात् 15 जनवरी, 2019 दिन मंगलवार को निर्विवाद रूप से मनाया जायेगा। बुढ़वा मंगल का पर्व 22 जनवरी, 2019 को होगा। मकर संक्रान्ति के अवसर पर श्री गोरखनाथ मन्दिर में आयोजित होने वाला परम्परागत खिचड़ी मेला की तैयारी पूर्ण हो चुकी है।गोरक्षपीठाधीश्वर ने कहा कि खिचड़ी का महापर्व भारत की पर्व एवं त्योहारों की परम्परा में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इस दिन से सूर्य नारायण उत्तरायण में प्रवेश करते है। जो सनातन हिन्दू धर्म-संस्कृति में हर प्रकार के शुभ एव मांगलिक कार्यो को प्रारम्भ करने के लिये पुण्य माना जाता है। इस अवसर पर श्री गोरखनाथ मन्दिर में लगने वाला ऐतिहासिक खिचड़ी मेला सज कर तैयार हो गया है।