मुख्यमंत्री के शहर में आवारा पशुओं का आतंक, CM योगी का वादा, वादा ही रह गया…

523

गोरखपुर.

Advertisement

2017 के विधानसभा में जब पूर्ण बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तो लोगों को बहुत उम्मीद थी कि अपना उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनेगा. योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद ये दावा किया था कि पूरी उत्तर प्रदेश को गड्ढा मुक्त कर देंगे पर हुआ क्या ये हमे आपको बताने की जरुरत नहीं है.

आपको तो याद ही होगा कि सीएम योगी ने ये भी दावा किया था कि उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं के रहने के लिए इंतजाम किया जायेगा पर जनाब उत्तर प्रदेश तो छोड़िये उनके गृह जनपद गोरखपुर का हाल आवारा पशुओं से इतना बेहाल है कि आये दिन लोगों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है.

यहीं नहीं कई बार तो आवारा पशुओं की वजह से एक्सीडेंट हो जाते है जिससे लोगों को चोट भी लगती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया था 10 जनवरी तक सभी आवारा पशुओं को गौशाला में रखा जाएगा लेकिन मुख्यमंत्री का ये आदेश बेअसर दिख रहा है.