नए साल पर 2 करोड़ से ऊपर की शराब गटक गए गोरखपुर के लोग..
नए साल के जश्न में सोमवार की रात गोरखपुर की ज्यादा आबादी नशे में डूब गया। एक ही रात में जनपद के लोगों ने 2 करोड़ से ऊपर की शराब गटक ली। रोज की अपेक्षा 50 फीसदी अधिक शराब बिकने से आबकारी विभाग को महीने का जो टारगेट है उसे पूरा करने में आसानी होंगी। वर्ष 2018 की विदाई और 2019 के स्वागत के लिए जगह जगह पार्टी मनाई गयी।
आबकारी विभाग से लाइसेंस प्राप्त फुटकर दुकानों व मॉडल शाप में सामान्य दिनों से बिक्री ज्यादा हुई ।जिले में शराब बिक्री का लक्ष्य दिसम्बर में 74 करोड़ के करीब है लेकिन यह लक्ष्य 1 दिन में ही टारगेट पूरा करने में आसान बना दिया।सबसे ज्यादा अंग्रेजी शराब 31 दिसम्बर को बिकी है और लोगों ने खूब महंगी महंगी शराब का सेवन किया है एक दुकानदार की माने तो 3500 के करीब की सभी बोतले उसके दुकान से बिक गयी।यह माना भी जाता है साल के अंतिम दिन और होली के पर्व में शराब सामान्य दिनों से ज्यादा का बिक्री करता है ।