प्रेस वार्ता के दौरान भावुक हुए आगरा के एसएसपी अमित पाठक..
गोरखपुर।
देशभर में चर्चित संजलि हत्याकांड का 25 दिसंबर को आगरा के एसएसपी अमित पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया। रिश्तों को शर्मसार कर देने वाले इस खुलासे ने एसएसपी को भी भावुक कर दिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही उनके आंसू छलक पड़े। हालांकि उन्होंने अपने आंसुओं को पोंछते हुए अपनी बात पूरी की। एसएसपी अमित पाठक की ये तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं। बता दें कि 18 दिसंबर को दसवीं की छात्रा संजलि को स्कूल से लौटते समय पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया था।