Home न्यूज़ 95 हजार की लूट की सूचना देने वाले शख्स की बाते लग...

95 हजार की लूट की सूचना देने वाले शख्स की बाते लग रही संदिग्ध:एसपी सिटी

गोरखपुर।

गोरखपुर के बैंक रोड के पास लगभग 12:30 बजे के एक शख्स ने 95 हज़ार रुपये के लूट की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई।पूरा मामला बैंक रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास का हैं जहां एक शख्स जिसका नाम विष्णु हैं उसने 95 हज़ार की लूट की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुँचीं पुलिस ने जब विष्णु से पूछताछ की तो वो गोलमटोल बाते करने लगे जिसपर पुलिस को ये लूट संदिग्ध लग रही हैं।एसपी सिटी विनय कुमार सिंह ने बताया की पूछताछ के दौरान विष्णु कई तरह की बातें कर रहा है,हालांकि अभी विष्णु से पूछताछ जारी है

Exit mobile version