सरकारी योजनाओं का नहीं मिल पाया लाभ गौर ब्लॉक के परासडीह गांव का मामला
Advertisement
बस्ती। पन्नी तानकर रहने को मजबूर निराश्रित महिला 91 साल की निराश्रित महिला के कुनबे को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया।
प्रधान सहित ब्लॉक के चक्कर काटने के बाद भी गरीब कुनबा पन्नी तानकर जीवन यापन करने को मजबूर है।
गांव के लोगों द्वारा महिला का दर्द सक्षम अधिकारियों तक पहुंचाया गया लेकिन जिम्मेदारों के माथे पर बल नहीं पड़ा।
बस्ती जिले के विकासखंड गौर के परासडीह गांव निवासी सकराती देवी पत्नी स्व. तेजई निराश्रित एवं भूमिहीन है उनके एक अनपढ़ पुत्र रामराज की पत्नी का निधन हो गया है।
परिवार में रामराज के तीन बच्चे अनिकेत पायल व सलोनी है सरकारी योजना के नाम पर अंत्योदय, राशन कार्ड,जॉब कार्ड बना हुआ है।
निशुल्क गैस कनेक्शन प्रधानमंत्री आवास बिजली सहित किसी भी अन्य योजना का लाभ नहीं मिला है। बुजुर्ग सकराती देवी बताती हैं कि कई बार प्रधानमंत्री आवास के लिए प्रधान व सचिव से गुहार लगाई लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। पूरा कुनबा ठंड व बरसात में भी पन्नी तान कर जीवन यापन करने को मजबूर है।
इस बाबत सचिव प्रशांत पांडेय ने बताया कि पात्रता की जांच करके आवास की सूची में नाम शामिल किया जाएगा।
वही बीडीओ गौर प्रभा शंकर चौबे ने बताया कि टीम भेजकर स्थालीय सत्यापन कराने के बाद आवास मुहैया कराया जाएगा।