दिल्ली में 9 पुलिस के जवान कोरोना संक्रमित
लॉकडाउन में कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए पुलिस दिन-रात सड़कों पर तैनात हैं। लेकिन लॉकडाउन का पालन कराने वाले पुलिसकर्मी ही कोरोना की चपेट में आना शुरू हो जाए तो हालात चिंताजनक हो जाते हैं। दिल्ली में अब तक 9 पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
इस चिंताजनक हालात के बाद पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव अपने जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए मैदान में उतरे हैं। साथ ही ड्यूटी प्वॉइंट पर तैनात पुलिसवालों को डॉक्टरों से कोरोना संक्रमण से बचने के टिप्स दिए जा रहे हैं। इसके बाद भी दूसरों की रक्षा करने वाले कोरोना योद्धा संक्रमित हो रहे हैं।
पुलिस के बीच कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए काफी एहतियात बरती जा रही है। डीसीपी साउथ-ईस्ट आरपी मीणा का कहना है कि हर पुलिसकर्मी को सैनेटाइजर, मास्क और गलब्स मुहैया करा दिया गया है। ड्यूटी प्वाइंट को सैनेटाइजर का छिड़काव कर सुरक्षित किया जा रहा है। आवश्यकता के अनुसार पीपीई किट भी पुलिसकर्मियों को दी गई है।