9 दिसंबर को मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर आएंगे महामहिम रामनाथ कोविंद..

473

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर आने वाले हैं। यह यहां महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के स्थापना समारोह में बतौर मुख्य अतिथि 9 और 10 दिसंबर को शामिल होंगे। राष्ट्रपति के आगमन व रात्रि विश्राम कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रदेश का प्रशासनिक अमला, राष्ट्रपति भवन व सचिवालय के सीधे संपर्क में है। रात्रि विश्राम के लिए सख्त गद्दे व फुल साइज शीशा जुटाया जा रहा है।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 10 दिसंबर को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल समन्वयक की भूमिका में होंगे। राष्ट्रपति के इस आधिकारिक कार्यक्रम के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से कई महत्वपूर्ण जानकारियां मांगी गई हैं। राष्ट्रपति के सचिवालय ने उन महानुभाव के नाम और पद की सूची मांगी है, जो एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे।

Advertisement