UP बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए 8497 एग्जाम सेंटर, तैयारियां जोरों पर

410

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंरमीडिएट परीक्षा- 2021 के लिये 8497 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार 714 परीक्षा केंद्र बढ़े हैं।

Advertisement

यह सेंटर इसलिए बढ़ाये गए हैं ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा देने में कोई परेशानी न हो। कोरोना संक्रमण के कारण सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के चलते परीक्षा के लिए ज्यादा सीटों और जगह की जरूरत पड़ रही है।

इसको ध्यान में रखते हुए यूपी बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ा दी है। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने मीडिया को इसके बारे में जानकारी दी है।

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने काम शुरू कर दिया है।

बोर्ड ने 2021 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 312 स्कूलों को डिबार किया है।

इसमें 51 स्कूल ऐसे हैं, जिनमें अनियमितता की गंभीर शिकायत मिली थी। यूपी बोर्ड ने इन स्कूलों को हमेशा के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।