Home गोरखपुर गोरखपुर में आज मिले 81 कोरोना पॉजिटिव मरीज़, संख्या हुई 2795

गोरखपुर में आज मिले 81 कोरोना पॉजिटिव मरीज़, संख्या हुई 2795

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। औसतन 100 मरीज रोजाना पाए जा रहे हैं। जिले में 2 हज़ार मरीजों का आंकड़ा कब का पार हो चुका है।

जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 5 अगस्त की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 81 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

इस तरह जिले में अब तक कुल 2795 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 977 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 64 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बाकी 1238 पॉजिटिव मरीजों का BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, स्पोर्ट्स कॉलेज L1 अस्पताल, एयरफोर्स हॉस्पिटल गोरखपुर और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।

वहीं कई कोरोना पॉजिटिव मरीज़ (बिना लक्षण वाले) अब अपने घरों पर भी होम आइसोलेट होने लगे हैं।

शहर के दो होटल होटल शिवाय और रेसिडेंसी होटल में भी बिना लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आइसोलेशन की सुविधा शुरू की गई है। कुछ मरीज वहां भी आइसोलेट हुए हैं।

गोरखपुर में आज पाए गए मरीज़ अपडेट की जा रही है।

  • जगरनाथपुर- 01
  • गायत्रीपुरम- 01
  • विकास नगर- 04
  • रामगढ़ताल- 01
  • रेलवे चिकित्सालय- 03
  • सूरजकुण्ड- 01
  • वार्ड न.0 – 12- 01
  • जटेपुर- 03
  • इलाहीबाग- 01
  • हरिओम नगर- 02
  • आजाद चैक- 02
  • अस्थाई कारागार-05
  • पुर्दिलपुर-01
  • भरवलिया बुजुर्ग-01
  • कालेपुर-01
  • उर्दू बाजार-01
  • स्टेशन रोड-01
  • तारामण्डल-01
  • अल्हदादपुर-03
  • बरगदवा- 01
  • राजेन्द्र नगर-01
  • हुमांयूपुर-01
  • मोहद्दीपुर-02
  • तिवारीपुर-01
  • खूनीपुर-01
  • मटियारी-01
  • बेितयाहाता-02
  • वार्ड नं063-01
  • सिविल लाईन-01
  • सदर-01

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण

  • चरगांवा-11 (बी0आर0डी0-03, भगवानपुर-01, चिलुआताल-01, रेल विहार-01, फर्टिर्लाइजर कालोनी-01, जेमिनी पैराडाइज-01, फातिमा हास्पिटल-03)
  • काैड़ीराम-05 (मिश्राैली-01, रामनगर-01, मलांव-01, भौवापार-01, बसावनपुर-01)
  • खोराबार-04 (दिव्य नगर-03, गिरधरगंज-01)
  • पिपरौली-05 (जंगल रानी-01, पिपरौली-04)
  • सहजनवां-01 (सहजनवा- 01)
Exit mobile version