Home राजनीति बीजेपी विधयाक के बोल, लड़की नही मानी तो जबरदस्ती उठा लाऊंगा

बीजेपी विधयाक के बोल, लड़की नही मानी तो जबरदस्ती उठा लाऊंगा

महाराष्ट्र में दही हांडी के एक कार्यक्रम के दौरान मुंबई के घाटकोपर के बीजेपी विधायक राम कदम द्वारा दिया गया एक बयान इस वक्त चर्चा में बना हुआ है। राम कदम ने सोमवार (3 सितंबर) को दही हांडी के कार्यक्रम में वहां मौजूद लड़कों से वादा किया था कि वे उनकी पसंद की लड़की से शादी करवाने के लिए लड़की का अपहरण तक कर देंगे। इस बयान के कारण राम कदम का काफी लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

आपको बता दें कि राम कदम ने कार्यक्रम में कहा था, ‘आपको जो भी काम हो मुझसे, प्लीज कॉल कर लेना। अगर आप कॉल करके ये कहते हैं कि सर मैंने एक लड़की को प्रपोज किया है, लेकिन वह मना कर रही है, मेरी मदद कीजिए… मैं आपकी 100 फीसदी मदद करूंगा। आपको सबसे पहले अपने माता-पिता को मेरे सामने लाना होगा, अगर वे लोग उस लड़की को पसंद करते हैं तो मैं उसको अगवा करूंगा और उससे तुम्हारी शादी करवा दूंगा। अब मेरा नंबर लो।’

Exit mobile version