अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से अब तक 71 लोगों की मौत, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

699

यूपी के अलीगढ़ में जहरीली शराब (Poison Liquor) पीने से अब तक 71 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग अब भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.

Advertisement

71 लोगों की मौत की जानकारी अलीगढ़ के सीएमओ भानु प्रताप सिंह (CMO Bhanu Pratap Singh) कल्याणी ने दी है. शवों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कुल 71 शवों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि सभी पोस्टमार्टम का विसरा आगरा लैब भेजा जाएगा.रिपोर्ट आने के बाद ही सभी की मौत की कंडीशन साफ हो पाएगी.

आज लगातार तीसरे दिन 15 मौतें हुई हैं. बड़ी संख्या में हुई मौत के मामले में जिला प्रशासन ने आज आठ अधिकारियों को सस्पेंड (Eight Officer Suspended) कर दिया है.

इससे पहले भी एक्साइज अधिकारी समेत कई लोगों को सस्पेंड कर दिया गया था. वहीं बीजेपी सांसद ने इस मामले में पहले ही डीएम चंद्र भूषण को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं.

उन्होने कहा था कि डीएम जिले का मालिक होता है. इतनी बड़ी घटना उनकी नाक के नीचे हो गई और वह हाथ पर हाथ रखे देखते रहे.