69 हजार शिक्षक भर्ती मामला: हाईकोर्ट ने गैर विज्ञापित पदों की चयन प्रक्रिया रोकी

247

उत्तर प्रदेश 69000 शिक्षक भर्ती का मामला

Advertisement

इलाहाबाद हाईकोर्ट से राज्य सरकार को बड़ा झटका

गैर विज्ञापित 19000 पदों में आरक्षित वर्ग को 6800 सीटें दिए जाने के मामले में जारी चयन प्रक्रिया पर रोक

कोर्ट ने कहा कि 69000 पदों के अतिरिक्त किसी भी पद पर नियुक्ति न की जाए

कोर्ट ने इस मामले में सभी पक्षकारों से 18 जुलाई तक मांगा जवाब

याचिका में आरोप भर्ती में ओबीसी वर्ग को 27.फीसदी की जगह मात्र 3.80 फ़ीसदी दिया गया आरक्षण

इसी प्रकार एससी वर्ग को 21 फीसदी की जगह से 16.2 फ़ीसदी मिला आरक्षण

याचिका में 19000 सीटों पर आरक्षण में गड़बड़ी का आरोप

जबकि सरकार ने 19000 सीटों के सापेक्ष मात्र 6800 सीटें ही दी हैं

याचिका में आरोप भर्ती प्रक्रिया में सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा नियमावली 1981 और आरक्षण नियमावली 1994 का किया गया है उल्लंघन

याची आलोक सिंह व अन्य की ओर से दाखिल याचिका

जस्टिस राजीव जोशी की सिंगल बेंच ने दिया आदेश।