गोरखपुर में आज मिले 68 कोरोना पॉजिटिव मरीज़, संख्या हुई 1275

660

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 22 जुलाई की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 68 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

Advertisement

इस तरह जिले में अब तक कुल 1275 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 670 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 30 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बाकी 575 पॉजिटिव मरीजों का BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, स्पोर्ट्स कॉलेज L1 अस्पताल, एयरफोर्स हॉस्पिटल गोरखपुर और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।

गोरखपुर में आज पाए गए मरीज़

6 मरीज़ – बसंतपुर
3 मरीज़ – रेलवे हॉस्पिटल
2 मरीज़- मोहद्दीपुर

1 मरीज़ – पादरी बाजार
3 मरीज़ – कैंट थाना
1 मरीज़ – तहसील सदर
1 मरीज़ – राप्तीनगर फेज 4
3 मरीज़ – गोरखनाथ थाना
1 मरीज़ – अस्थाई जेल

2 मरीज़ – बशारतपुर
2 मरीज़ – गोरखनाथ
1 मरीज़ – ख़ूनीपुर
3 मरीज़ – एसएसबी कैम्पस
1 मरीज़ – BRD कैम्पस
1 मरीज़ – जटेपुर दक्षिणी