महराजगंज में आज 6 नए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मरीज हुए 30

486

महराजगंज, 25 मई। महराजगंज में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। हालांकि प्रशासन की सतर्कता से ज्यादातर कोरोना पॉजिटिव पहले ही क़वारन्टीन सेंटर में लाये जा रहे हैं।

Advertisement

जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने बताया कि दिनांक 22 मई को प्रेषित किए गए कोरोना जांच नमूनों की रिपोर्ट में आज 05 नमूना पॉजिटिव पाये गये है। आज 4 मरीज ठीक भी हुए हैं।

पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों में 1 व्यक्ति कटहरा महराजगंज का तथा 4 ग्राम मिश्रौलिया, मिठौरा महराजगंज, के रहने वाले है जो दिल्ली से आये हैं। इसके अतिरिक्त 1 व्यक्ति परसौनी बुजुर्ग घुघुली का है, जिसे इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा जा रहा है।

अपडेट-कोविड-19 -महराजगंज, 25 मई 2020

===============================

  • कोरोना जांच हेतु अब तक प्रेषित किए गए कुल नमूने- 1501
  • जिले में कुल कोरोना मामले- 44
  • जिले में कुल कोरोना एक्टिव मामले- 30
  • जिले में कुल उपचारित होकर डिस्चार्ज हुए मामले – 13
  • मृतक – 01
  • जिले में कुल मेडिकल Quarantine – मामले – 329
  • होम Quarantine-मामले-89411
  • जिले में कुल मेडिकल स्क्रीनिंग मामले – 89730
  • आज आए प्रवासी कामगार – 3500
  • कुल आये प्रवासी कामगार – 89730
  • जिले में कुल कोविड केयर बेड उपलब्धता – 620
  • जिले में कुल निगरानी समितियां 983
  • कुल राहत किट्स का वितरण – 25064
  • 25 मई (आज ) राहत किट्स का वितरण – 2100
  • संचालित सामुदायिक रसोई – 15
  • 25 मई को (आज) प्रेषित किए गए जांच हेतु नमूने- 63

हॉटस्पॉट गांव – 10

  1. रतन पुरवा, सदर
  2. मोहनापुर, सदर
  3. महुआ महुई, सदर
  4. चेहरी, सदर
  5. कांध, सदर
  6. सरोजनी नगर, नौतनवा
  7. महुआ महुई उर्फ टोला सपाही, फरेंदा
  8. सोन चिरैया, फरेंदा
  9. खेसरारी भरपटिया, निचलौल
  10. ग्राम बभनी बुजुर्ग, फरेंदा