B.A./B.Sc (Ag) की प्रवेश परीक्षा के साथ संपन्न हुई डीडीयू स्नातक संयुक्त प्रवेश परीक्षा

552

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों महाविद्यालयों के लिए आज आखिरी संयुक्त प्रवेश परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गयी।स्नातक कला तथा स्नातक कृषि में दाखिले के लिए हुई इस परीक्षा में आज सुबह कुलपति प्रो विजयकृष्ण सिंह ने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्था का जायजा लिया।

Advertisement

प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो अजेय कुमार गुप्ता के मुताबिक इसके साथ ही विवि तथा महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षाएं समाप्त हो गईं। विभिन्न परीक्षाओं की उत्तर कुंजी वेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी है और गुरुवार को इन दोनो परीक्षाओं की उत्तर कुंजी (आंसर की) विवि प्रवेश की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।

आज सुबह गोरखपुर के 36 ,देवरिया के 4 ,कुशीनगर के 4 तथा महराजगंज के एक केंद्रों पर बीए प्रवेश के लिए परीक्षा सम्पन्न हुई। कुल पंजीकृत 24012 अभ्यर्थियों में से 2085 अनुपस्थित रहे।
शाम को गोरखपुर के 4 केंद्रों पर बीएससी कृषि में प्रवेश हेतु 2970 अभ्यर्थियों में से 441 अनुपस्थित रहे।