प्रदेश भर में ई-पीएचसी पर 50 हजार मरीजों ने करवाया इलाज

412

गोरखपुर। डिजिटल इंडिया का असर यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं में भी दिखने लगा है। यहां के सुदूर इलाकों में मरीजों को निःशुल्क सुविधा देने के उद्देश्य से शुरू की गई ई-पीएचसी पर अब तक 50 हजार से अधिक लोगों ने इलाज करवाया है।

Advertisement

स्वास्थ्य लाभ लेने वालों में चंदौली के लोग सबसे आगे हैं वहीं बहराइच दूसरे स्थान पर है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि गोरखपुर में 2872 मरीज ई-पीएचसी सेवा का रामपुर केंद्र के जरिये लाभ पा चुके हैं। उनका कहना है कि ई-पीएचसी पर कम समय में ही बेहतर इलाज देना संभव होता है।

ई-पीएचसी सेवा के निदेशक डॉ. वीके सिंह का कहना है कि गत वर्ष प्रदेश के 10 जिलों में ई-पीएचसी की शुरुआत की गई।

इन 10 जिलों जिलों में चंदौली, बहराइच, फ़तेहपुर, वाराणसी, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, गोरखपुर और सोनभद्र हैं।

इन जनपदों में ई-पीएचसी के जरिये अब तक 50,795 मरीजों को उपचरित किया गया है। चंदौली में कमलापुर पीएचसी को ई-पीएचसी बनाया गया है।