गोरखपुर में आज मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 168

454

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही का रहे है। आज शाम आए टेस्ट रिपोर्ट में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

Advertisement

आज ग्रीन सिटी-2, BRD मेडिकल कॉलेज, ढेबरा बाजार, लालगंज बड़हलगंज, कृष्णा नगर से एक एक मरीज़ पाए गए हैं।

इस तरह जिले में अब तक कुल 168 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 105 ठीक होकर डिसचार्ज हो चुके हैं जबकि 8 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बाकी 57 पॉजिटिव मरीजों में से 24 का BRD मेडिकल कॉलेज, 30 का रेलवे अस्पताल में, 2 का केजीएमयू लखनऊ और एक का पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।

नोट- दूसरा अपडेट रात 9 बजे जारी होता है (अगर कोई मरीज मिलता है)। अतः आज पाए गए कुल मरीजों की संख्या जानने के लिए रात 9 बजे तक के अपडेट का इंतजार करें।