गोरखपुर और कुशीनगर के 49 पुलिसकर्मी किए गए जबरन रिटायर

463

गोरखपुर जिले के 27 और कुशीनगर के 22 पुलिस वालों को मिलाकर कुल 49 पुलिसकर्मियों को जबरन सेवानिवृत्त किया जाएगा। शासन ने शुक्रवार देर शाम इस पर अंतिम मुहर लगा दी है।
डीजीपी मुख्यालय ने इस संबंध में सभी एडीजी, डीआइजी व जिले के पुलिस कप्तान को पत्र लिखा था।

Advertisement

जिसके मुताबिक 31 मार्च 2020 को 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके अक्षम और लापरवाह पुलिस कर्मियों की स्क्रीनिंग कराए जाने के निर्देश दिए गए थे।

यह जिम्मेदारी एसएपी को सौंपी गई थी। जिले में 50 की उम्र पार कर चुके सिपाही, दारोगा व इंस्पेक्टर की स्क्रीनिंग के लिए एसपी व सीओ लाइन के नेतृत्व में कमेटी बनाई है।

स्क्रीनिंग के बाद जो पुलिसकर्मी अक्षम पाए जाएंगे, उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति कर दिया जाएगा। एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि अनिवार्य सेवानिवृत्ति का नियम कोई नया नहीं है।

समय-समय पर पुलिस विभाग में 50 की उम्र के बाद अक्षम होने पर स्‍क्रीनिंग के बाद अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाती रही है।

स्क्रीनिंग में अक्षम पाए गए 27 पुलिसकर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गयी है।