नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण अब काबू से बाहर होता जा रहा है। लाख कोशिशों के बाद संक्रमण का फैलाव बढ़ता जा रहा है। आम जनता से जनता कोरोना से लड़ रहे लोग भी अब कोरोना के चपेट में आने लगे हैं। अब लक्ष्मी नगर के कैट्स एम्बुलेंस सेवा 102 के 45 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
#COVID : 46 Assistant Ambulance officers of Delhi Govt CATS department have been tested covid19 positive. These all staffs are posted at Control Room. @ndtv @ndtvindia
— Parimal Kumar (@parimmalksinha) May 8, 2020
आपको बता दें कि कुल 80 कर्मचारियों का टेस्ट हुआ था। जिसमें आधे से अधिक कोरोनावायरस मिले हैं यह खबर मिलते ही हड़कंप मच गया क्योंकि 102 एंबुलेंस सेवा ने हजारों अस्पतालों और मरीजों को सेवाएं दी हैं अब उन सब पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद 6 हजार तक पहुंचने वाली है. पिछले 24 घंटों में 448 नए मामले सामने आए है.
चौंकाने वाली बात ये है तमाम एहतियात के बावजूद संक्रमण का चक्र टूटे नहीं टूट रहा।हैरानी होगी कि दिल्ली में सिर्फ 6 दिन के अंदर 2000 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं।