महराजगंज। परतावल ब्लाक के 40 कोटेदारों को अभी तक भारतीय खाद्य निगम से राशन न मिलने के कारण नवंबर माह में मुफ्त में मिलने वाला राशन अभी नहीं मिल पाया है।
Advertisement
राशन न मिलने से हजारों कार्ड धारकों के सामने पेट भरने की समस्या उत्पन्न हो गई है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए नवंबर माह तक प्रत्येक माह में दो बार राशन वितरित करने का फरमान जारी किया था।
जिसमें 1 से 15 तारिख तक नियमित राशन पहले की तरह वितरित किया जा रहा था तथा 20 से 30 तारिख तक मुफ्त राशन दिया जा रहा था।
नवंबर माह में परतावल ब्लाक के 40 तथा जिले के 111 कोटेदारों को भारतीय खाद्य निगम द्धारा राशन नहीं मिल पाया है जिससे हजारों परिवारों को राशन नही मिल पाया है।
पूर्ति निरीक्षक वंदना तिवारी ने बताया कि परतावल के 40 कोटेदारों को राशन उपलब्ध नहीं हो पाया है। राशन उपलब्ध कराने के लिए उच्चाधिकारियों से सम्पर्क किया जा रहा है।
जिलापूर्ति अधिकारी गौरीशंकर शुक्ला ने बताया कि जिले के 111 कोटेदारों को भारतीय खाद्य निगम द्धारा राशन नहीं मिला है।
शासन को पत्र भेजा गया है। राशन वितरण के लिए 7 दिसम्बर तक का समय बढ़ा दिया गया है।