बस्ती में भी मिले 4 और कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब तक 35 मरीज

469

बस्ती। पूर्वांचल में तेज़ी से पैर पसारता कोरोना अब गंभीर रूप लेता जा रहा है। आज संतकबीरनगर में चार और कुशीनगर में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बस्‍ती में भी चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके बाद बस्‍ती में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या 35 हो गई है।

Advertisement

30 मार्च को इनमें से एक की मौत गोरखपुर ये BRD मेडिकल कॉलेज में हो गई थी। यह उत्‍तर प्रदेश में कोरोना से हुई पहली मौत थी। बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मरे बस्‍ती के इस युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट उसके अंतिम संस्‍कार के बाद आई थी। इस वजह से कई लोग जो जनाजे में शामिल थे वे भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे।

बुधवार को मिले चारों कोरोना पॉजिटिव मजदूर हैं। सभी मुंबई से आए थे और हर्रैया में क्वारंटीन थे। पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्‍हें मुंडेरवा स्थित एलवन अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। जिले में अब तक 35 कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। एक की मौत हो चुकी है। 23 स्वस्थ हो चुके हैं।