4 नवंबर को रुस्तमपुर से अगवा हुए मुकेश का पुलिस अब तक पता नहीं लगा सकी

485

गोरखपुर। बीते 4 नवंबर को रुस्तमपुर पुलिस चौकी से 100 मीटर दूरी पर बिहार निवासी मुकेश कुमार पाठक को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया जिसका गोरखपुर पुलिस ना ही कोई पता लगा सकी और न ही पता लगाने में रुचि दिखा रही है। उनके परिवार के लोग दरबदर न्याय के लिए भटक रहे हैं।गोरखनाथ मंदिर से लेकर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी तक चक्कर काट लिए हैं लेकिन गोरखपुर का पुलिस महकमा कान में तेल डाल के बैठा हुआ है बताते चलें कि बिहार के ग्राम पोस्ट कोल्हुवा पैगंबरपुर थाना अहियापुर जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) के रहने वाले मुकेश कुमार पाठक को मुजफ्फरपुर निवासी राकेश सिंह उर्फ बबलू अभय कुमार राय पंकज कुमार चौधरी उनके आवास पर गए और बोले कि गोरखपुर में गिड़ा में स्थित मदर श्री डेयरी में टेंडर डालने को कह कर सुबह 6:00 बजे अपने स्कॉर्पियो जिसका नंबर बी.आर 01 पी.सी 0817 से निकले।गोरखपुर पहुंचने के बाद डेयरी के मैनेजर व डिस्ट्रीब्यूटर बिहार निवासी संदीप कुमार सुमित कुमार से मिले घरवालों का आरोप है कि इन लोगों ने पड़यंत्र कर रुस्तमपुर पुलिस चौकी से 100 मीटर आगे मुकेश को अगवा कर लिया जिसका एफ आई आर दिनांक 5-11-2018 को कैंट थाना गोरखपुर में अपराध संख्या 947 / 18 दर्ज है परिवार वालों का कहना है कि पुलिस की उचित कार्रवाई ना करने के कारण हम लोग गोरखनाथ मंदिर में द्वारिका तिवारी जी से संपर्क भी किए जिसका पुलिस के ऊपर कोई असर नहीं पड़ा उन्होंने कई बार उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई लेकिन गोरखपुर पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है जो लोग साजिश में शामिल थे वह अपने निवास स्थान पर खुलेआम घूम रहे हैं और बिजनेस व्यवसाय कर रहे हैं अगर पुलिस चाहती तो मुकेश की बरामदगी हो जाती।

Advertisement