गोरखपुर में आज मिले 395 कोरोना संक्रमित, जिले में कुल संख्या हुई 8829

589

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। औसतन 200 से अधिक मरीज रोजाना पाए जा रहे हैं। जिले में 8 हज़ार मरीजों का आंकड़ा पार हो चुका है।

Advertisement

जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 29 अगस्त की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 395 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इस तरह जिले में अब तक कुल 8829 मरीज पाए जा चुके हैं।

जिसमें से 5980 मरीज़ ठीक हो गए है। दूसरी तरफ पिछले 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत हो गयी।

2849 पॉजिटिव मरीजों में से कुछ का इलाज BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, स्पोर्ट्स कॉलेज L1 अस्पताल और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है। बाकी कोरोना पॉजिटिव मरीज़ (बिना लक्षण वाले) अब अपने घरों पर होम आइसोलेट हैं।