गोरखपुर में आज मिले 31 कोरोना पॉजिटिव, सिर्फ शहर में ही 16 मिले

1141

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 6 जुलाई की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 31 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

Advertisement

आज पाए गए मरीजों में सबसे अधिक संख्या शहर क्षेत्र की रही है। 16 मरीज़ सिर्फ गोरखपुर शहर से पाए गए हैं। ऐसे में अब प्रशासन को चिंता सताने लगी है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में अलग-अलग गांवों से मरीजों की पुष्टि के बाद गांव में अन्य लोगों को संक्रमण का भी खतरा उत्पन्न हो गया है।

इस तरह जिले में अब तक कुल 467 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 302 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 13 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बाकी 152 पॉजिटिव मरीजों का BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, एयरफोर्स हॉस्पिटल गोरखपुर और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।

गोरखपुर में आज पाए गए मरीज़

  • 3 मरीज़ – कूड़ाघाट, गोरखपुर
  • 1 मरीज़- बसंतपुर, गोरखपुर
  • 1 मरीज़- AVC शाहपुर, गोरखपुर
  • 1 मरीज़- रहमत नगर, गोरखपुर
  • 1 मरीज़- गौतम विहार तारामण्डल, गोरखपुर
  • 1 मरीज़- हुमायूंपुर चौक, गोरखपुर
  • 1 मरीज़- पुराना गोरखपुर
  • 1 मरीज़- मिया बाजार, गोरखपुर
  • 1 मरीज़ – जाफरा बाजार, गोरखपुर
  • 1 मरीज़ – पुलिस लाइन कैंट, गोरखपुर
  • 1 मरीज़ – रेलवे कॉलोनी, गोरखपुर
  • 1 मरीज़ – आर एन हॉस्पिटल, गोरखपुर
  • 1 मरीज़ – सिद्धार्थ एनक्लेव, गोरखपुर
  • 1 मरीज़ – फातिमा हॉस्पिटल, गोरखपुर
  • 1 मरीज़ – भापसा, सहजनवा
  • 1 मरीज़ – दोमहर, सहजनवा
  • 1 मरीज़ – गाहासांड, सहजनवा
  • 1 मरीज़ – पिपरा वार्ड नम्बर 10, सहजनवा
  • 4 मरीज़ – जोगिया पाली, पाली
  • 1 मरीज़ – रानीपार रखवा, सरदारनगर
  • 1 मरीज़ – पनसरीचोटी, सरदारनगर
  • 1 मरीज़ – बहिरों पिपरा, चौरी चौरा
  • 1 मरीज़ – कनैल, कौड़ीराम
  • 2 मरीज़ – नेतवर बाजार, कैम्पियरगंज
  • 1 मरीज़ – हरैया, पिपरौली

नोट- अगर आज रात तक कोई और मरीज़ मिलता है तो दूसरा अपडेट रात में जारी होता है। अतः आज पाए गए कुल मरीजों की संख्या जानने के लिए रात के अपडेट का इंतजार करें। अगर कोई दूसरी रिपोर्ट नहीं आती है अर्थात दूसरी मरीजों की पुष्टि नहीं होती है तो इन आंकड़ो को फाइनल माना जाएगा।