मालगाडिय़ों को पास कराने के लिए सवारी गाडिय़ों का निरस्तीकरण लगातार जारी है। 31 मार्च को भी पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न रूटों पर सात सवारी गाडिय़ां निरस्त रहेंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार फ्रेट कन्वो प्लान के तहत पनियहवा प्वाइंट पर सुबह पांच से आठ बजे तक तथा गोरखपुर अप डायरेक्शन में सुबह सात से दस बजे तक कुछ ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा।
निरस्त रहने वाली पैसेंजर ट्रेनें
– 55001/55002 गोरखपुर-अयोध्या-गोरखपुर। 55055/55056 गोरखपुर-कप्तानगंज-गोरखपुर। 55077/55078 गोरखपुर-बढऩी-गोरखपुर। 55038 सीतापुर-बुढ़वल सवारी गाड़ी।
प्रभावित होने वाली अन्य ट्रेनें
– 55011 सिवान-गोरखपुर पैसेंजर सिवान से एक घंटे की देरी से चलेगी।
– 55075 सिवान-गोरखपुर पैसेंजर कप्तानगंज में ही रुक जाएगी।
– 55076 गोरखपुर-सिवान पैसेंजर कप्तानगंज से चलेगी।
– 55033 गोंडा-सीतापुर पैसेंजर बुढ़वल में टर्मिनेट हो जाएगी।
दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने विभिन्न तिथियों और स्टेशनों से दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। सीपीआरओ संजय यादव के अनुसार 15018 गोरखपुर-एलटीटी दादर एक्सप्रेस में 30 मार्च को गोरखपुर से तथा 15050 गोरखपुर – कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस में 30 मार्च को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।