गोरखपुर में आज मिले 307 कोरोना संक्रमित, संख्या हुई 7797

564

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। औसतन 200 से अधिक मरीज रोजाना पाए जा रहे हैं। जिले में 7 हज़ार मरीजों का आंकड़ा पार हो चुका है।

Advertisement

जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 26 अगस्त की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 307 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

इस तरह जिले में अब तक कुल 7797 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 1203 ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

जबकि 3796 मरीज़ घर से ही होम असोलेशन के बाद ठीक हो गए है। दूसरी तरफ 113 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बाकी 2685 पॉजिटिव मरीजों में से कुछ का इलाज BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, स्पोर्ट्स कॉलेज L1 अस्पताल और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।

बाकी कोरोना पॉजिटिव मरीज़ (बिना लक्षण वाले) अब अपने घरों पर होम आइसोलेट हैं।