महराजगंज जिले में आज दिन शुक्रवार को पनियरा व परतावल क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं।
सीएमओ डॉ एके श्रीवास्तव ने बताया कि दो पॉजिटिव केस पनियरा क्षेत्र के ग्राम जरदी व ग्राम तेंदुहिया तथा तीसरा केस परतावल क्षेत्र के ग्राम बेलवा बुजुर्ग गांव में मिला है।
ग्राम जरदी का संक्रमित युवक दिल्ली से तथा ग्राम तेंदुअहिया का युवक चेन्नई के प्रवासी मजदूर है।
वही परतावल क्षेत्र के बेलवा बुजुर्ग गांव का युवक को कुवैत से आया है। अब जिले में कुल कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 31 हुई।