20 लाख के जेवर समेत 3 लाख 60 हजार नगदी इलाहाबाद बैंक से चोरी

406

गोरखपुर। गोरखपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के चरण लाल चौराहा स्थित इलाहाबाद बैंक से गिरवी रखे गए करीब 20 लाख के जेवर समेत 3लाख 60 हजार रुपए नगर चोरी हो गया है। चोर बैंक के अंदर स्टॉक रूम तक 14 लाता खोलकर पहुंचे थे। सोमवार की सुबह बैंक मैनेजर की सूचना पर एसपी सिटी डॉ कौस्तुभ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच का पता चला कि शाखा के मुख्य गेट का ताला नहीं टूटा था। कोतवाली पुलिस को घटना के पीछे किसी बैंककर्मी पर संदेह है और कुछ बैंक कर्मियों से पूछताछ की जा रही है।

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक चरण लाल चौराहा पर अनिल कुमार के मकान में 4 साल से किराए पर इलाहाबाद बैंक की शाखा चल रही है। मकान के दूसरे हिस्से में उनका परिवार भी रहता है परिवार के आने जाने के लिए एक गेट है उस गेट के खुलने के बाद ही बैंक के चैनल तक पहुंचा जा सकता है कल सुबह करीब 9:00 बजे बैंक का चपरासी विशाल पहुंचा तो शटर का ताला खुला था भीतर गया तो करीबी 14 ताले खुले मिले चोर स्टाफ रूम तक पहुंच गए थे बैंक के दो लाकर में गोल्ड लोन का सोना रखा है जिसमें एक लॉकर खुला हुआ था विशाल के तुरंत सूचना प्रबंधक अमिताभ त्रिपाठी को दी प्रबंधक ने उसके बाद अन्य कर्मचारियों को भेजा पुलिस को सूचना दी फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद पुलिस ले रही है चोरों का सुराग लगाने में जुटी है चोरों ने प्राइवेट लाकर ही खोला है जबकि बैंक का लाकर सुरक्षित था।

सीसीटीवी कैमरा बैंक में लगे पहले से ही खराब है पुलिस का कहना है कि ठीक कराने के लिए दो बार कहा गया था लेकिन शाखा प्रबंधक ने ध्यान नहीं दिया जबकि चोरों ने डीवीआर ही गायब कर दी है। मकान में घुसने का कोई अन्य रास्ता ना होने और शटर सहित अन्य ताले खोलकर भीतर तक पहुंचने से पहले मामले को पुलिस सन्देह की नजर से देख रही है इलाहाबाद बैंक के डीजीएम अजीत कुमार झा का कहना है कि “पुलिस की जांच के बाद विभाग अपनी जांच करेगी जिसके बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी बैंक के खाताधारकों को नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा।”

गोरखपुर के एसएसपी डॉ सुनील कुमार गुप्ता का कहना है कि घटना की जांच चल रही है। कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध लग रही है कई सुराग हाथ लगे हैं जल्दी पर्दाफाश कर दिया जाएगा।