29 अप्रैल को “मिस एंड मिस्टर गोरखपुर” का होगा दूसरा ऑडिशन

571

गोरखपुर।

Advertisement

ड्रीम फैशन हाउस द्वारा 29 अप्रैल को गोरखपुर विजय चौक स्थित होटल प्रदीप पैलेस में मिस एंड मिस्टर का होगा दूसरा ऑडिशन।आपको बताते चले इससे पहले 15 अप्रैल को पहला ऑडिशन लिया गया था जिसमे 30 से ज्यादा लोगो ने भाग लिया था।इस ऑडिशन में 18 साल से लेकर 28 साल के लड़के लड़कियां भाग ले सकते है।इस कार्यक्रम को मुख्य तौर पर मुकेश दुबे के द्वारा कराया जा रहा जोकि जाने माने फैशन डिज़ाइनर हैं।ऑडिशन में जीतने वाले लड़के लड़कियों को फाइनल राउंड में भेजा जाएगा जिसके बाद भविष्य में इन्हें मॉडल रोल बनाया जाएगा।इस कार्यक्रम का मैनेजमेंट cloud knight के द्वारा किया जा रहा है जिसमे ‘गोरखपुर लाइव’ मीडिया पार्टनर की भूमिका निभा रहा है।ऑडीशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप 8447502048 पर कॉल कर सकते है।