28 मई को जारी होगा सीबीएसई का रिजल्ट
CBSE बोर्ड से एग्जाम देने वाले छात्रों को अब इंतजार नहीं करना होगा। CBSE बोर्ड ने यह साफ कर दिया है 28 मई को CBSE के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। हालांकि इससे पहले इकोनॉमिक्स पेपर लीक के वजह से यह माना जा रहा था कि सीबीएसई के रिजल्ट आने में काफी देर हो सकती है। लेकिन 28 मई को परिणाम जारी करने की बात कहकर cbse ने सभी शंकाओं पर विराम लगा दिया।
Advertisement
आपको बता दें कि CBSE पूरे देश में एग्जाम कराती है। CBSE कक्षा 12वीं परीक्षा 5 मार्च से 13 अप्रैल 2018 तक आयोजित की गई थी. वहीं CBSE कक्षा 10वीं की परीक्षा 5 मार्च 2018 से 4 अप्रैल 2018 तक आयोजित हुई. इकोनॉमिक्स पेपर लीक को लेकर CBSE की खूब छीछालेदर भी हुई थी लेकिन अब समय से परिणाम जारी कर CBSE अपनी छवि को सुधारने में लगा हुआ है।