गोरखपुर में आज मिले 275 कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 4672

598

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। औसतन 200 मरीज रोजाना पाए जा रहे हैं। जिले में 4 हज़ार मरीजों का आंकड़ा पार हो चुका है।

Advertisement

जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 13 अगस्त की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 275 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

इस तरह जिले में अब तक कुल 4672 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 1046 ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 1419 मरीज़ घर से ही होम असोलेशन के बाद ठीक हो गए है। दूसरी तरफ 76 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बाकी 2113 पॉजिटिव मरीजों में से कुछ का इलाज BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, स्पोर्ट्स कॉलेज L1 अस्पताल, एयरफोर्स हॉस्पिटल गोरखपुर और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।

बाकी कोरोना पॉजिटिव मरीज़ (बिना लक्षण वाले) अब अपने घरों पर होम आइसोलेट हैं।

शहर के दो होटल होटल शिवाय और रेसिडेंसी होटल में भी बिना लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आइसोलेशन की सुविधा शुरू की गई है।

आज पाए गए मरीजों की लिस्ट

सदर – 98

ब्रह्मपुर-01

बड़हलगंज-08

भटहट-12

कैम्पियरगंज-14

चरगांवा-13

चैरीचैरा-01

जं0 कौड़िया-33

खजनी-04

खोराबार-22

पिपराईच-11

पिपरौली-02

सहजनवां-08

सरदार नगर-19

उरूवा- 10

अन्य-19