27 जून को गोरखपुर आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ…

569

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ 27 जून को गोरखपुर आएंगे।आपको बताते चले कि 27 जून को 5:50 शाम में गोरखपुर पहुचेंगे योगी जिसके बाद 6 बजे गोरखनाथ मंदिर आकर विश्राम करेंगे। 28 जून को प्रातः 10 बजे से 12.40 तक प्रधानमंत्री के साथ प्रस्तावित कार्यक्रमो मे प्रतिभाग करेगें। सीएम योगी पुन:28 जून को 1 बजे गोरखनाथ मन्दिर आयेगें और 4 बजे 5 बजे तक महाराणा प्रताप कन्या इन्टर कालेज रामदत्तपुर का उद्घाटन करेंगं।

Advertisement