अखिलेश के ट्वीट के बाद गरमायी यूपी की राजनीति।
माहि सिंह राजपूत
राजनीती। पिछले दिनों इलाहाबाद के एक रेस्टोरेंट में दलित छात्र की हत्या के बाद अब उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा ने लगी है दिलीप नामक छात्र की हत्या पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर राज्य की योगी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए सरकार पर सवालिया निशान खड़ा किया है।
बेहद दु:खद ! 26 वर्षीय दिलीप सरोज का इलाहाबाद में सरेआम क़त्ल! लाचार क़ानून व्यवस्था, बद से बदतर होती स्थिति भाजपा राज में। https://t.co/29wCjTDI2P