25 जून को होंगी B.Sc फाइनल ईयर केमेस्ट्री के प्रैक्टिकल

571

प्रो ओ पी पाण्डेय विभागाध्यक्ष ने बताया कि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के अन्तर्गत दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर वि वि से पूर्व मे सम्बद्ध महाविद्यालयों के B Sc भाग तीन रसायन विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा दिनाकं 25 जून ,2018 तथा B Sc भाग दो रसायन विज्ञान की परीक्षा दिनाकं 26 जून 2018 को रसायन विभाग मे प्रातः 9.00 बजे सम्पन्न होगी।

Advertisement