25 मार्च को गोरखपुर सीट के लिए बीजेपी कर सकती है प्रत्याशी का नाम घोषित

463

लोकसभा चुनाव होने में अब गिने चुने दिन बाकी रह गए है, इस समय सबकी निगाहें चुनाव तारीखों पर है और अपने क्षेत्र के उम्मीदवारों पर। सभी को इंतजार है कि आखिर उसका सांसद कौन होगा?

Advertisement

चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करना शुरू कर दिया है। अब बात यूपी में हुए महागठबंधन की करें या बिहार में बीजेपी, एलजेपी और जेडीयू की या कांग्रेस पार्टी की।

सभी पार्टियां इस समय उम्मीदवार का चयन करने में लगी हुई हैं। बीजेपी ने जहां कुछ प्रत्याशियों के लिस्ट जारी कर ये साफ कर दिया है कि वाराणसी से नरेंद्र मोदी, लखनऊ से राजनाथ सिंह लड़ेंगे तो वहीं कांग्रेस ने भी अपने कुछ प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ सबकी निगाहें पूर्वांचल पर भी टिकी है कि आखिर पूर्वी यूपी से किसको टिकट मिलेगा और खासकर योगी के गढ़ गोरखपुर से..