लोकसभा चुनाव होने में अब गिने चुने दिन बाकी रह गए है, इस समय सबकी निगाहें चुनाव तारीखों पर है और अपने क्षेत्र के उम्मीदवारों पर। सभी को इंतजार है कि आखिर उसका सांसद कौन होगा?
Advertisement
चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करना शुरू कर दिया है। अब बात यूपी में हुए महागठबंधन की करें या बिहार में बीजेपी, एलजेपी और जेडीयू की या कांग्रेस पार्टी की।
सभी पार्टियां इस समय उम्मीदवार का चयन करने में लगी हुई हैं। बीजेपी ने जहां कुछ प्रत्याशियों के लिस्ट जारी कर ये साफ कर दिया है कि वाराणसी से नरेंद्र मोदी, लखनऊ से राजनाथ सिंह लड़ेंगे तो वहीं कांग्रेस ने भी अपने कुछ प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ सबकी निगाहें पूर्वांचल पर भी टिकी है कि आखिर पूर्वी यूपी से किसको टिकट मिलेगा और खासकर योगी के गढ़ गोरखपुर से..
क्योंकि जिस तरीके से योगी आदित्यनाथ की सीट माने जाने वाला सीट उपचुनाव में योगी आदित्यनाथ के हाथ से चला गया था और चुनाव में जीत मिली थी सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद को, जिसके बाद से यूपी सहित पूरे देश में इसकी चर्चा की गई थी। योगी आदित्यनाथ इस बार कोई गलती दुबारा नहीं करना चाहते शायद इसीलिए उन्होंने हाल ही में अमरेंद्र निषाद को पार्टी में जगह दी और पार्टी जॉइन करते ही अमरेंद्र निषाद का नाम पार्टी प्रत्याशी के नाम पर आने लगा।
वहीं सूत्रों की माने तो योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से उपेंद्र शुक्ला और अमरेंद्र निषाद में से किसी एक को टिकट थमा सकते है। वहीं अन्य पार्टियों की बात करें तो उन्होंने भी अभी तक अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किये हैं।
अब इंतजार 25 मार्च का है जब पार्टी की कोर बैठक में शामिल होने दिल्ली आएंगे योगी आदित्यनाथ और शायद उसी दिन गोरखपुर सहित पूर्वांचल के तमाम सीटों की घोषणा भी हो जाएं। खैर कौन सी पार्टी किसको और कहां से टिकट देती है ये देखना दिलचस्प होगा।