24 घंटे के अंदर कन्हैया ने जुटाया 29 लाख का चंदा, अब वेबसाइट हुई हैक

327

लोकसभा चुनाव 2019 में बेगूसराय से सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार के ताल ठोकने से मुकाबला दिलचस्प बन गया है. खबर मिल रही है कि जिस वेबसाइट के बूते उन्होंने 24 घंटे में 29 लाख रुपए चंदा जुटाने का दावा किया था उसका सर्वर डाउन हो गया है.

Advertisement

अब चंदा देनेवालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कन्हैया ने भी फेसबुक पेज पर लोगों को इस बाबत जानकारी दी है. उन्होंने ये भी आश्वासन दिया कि जिन लोगों ने चंदा दिया है उनका पैसा सुरक्षित है. कन्हैया कुमार ने लोगों से चंदा जुटाने के लिए अपील की थी।

बेगूसराय में कन्हैया के ताल ठोकने से चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प बन गया है. खास तौर पर उनकी तनातनी बीजेपी से है. विवादित बयानों के लिए चर्चित गिरिराज सिंह यहां चुनाव लड़ रहे हैं. उनके अलावा आरजेडी के तनवीर हसन भी उम्मीदवार हैं.