24 फरवरी को पीएम मोदी आएंगे गोरखपुर, देंगे हज़ारों करोड़ की सौगात..

556

गोरखपुर।

Advertisement

लोकसभा चुनाव में कुछ ही दिन बाकी है और इसको लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। आगामी 24 फरवरी को पीएम मोदी गोरखपुर आएंगे और चुनावी शंखनाद करेंगे। पार्टी के अधिवेशन की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे और अधिवेशन समापन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को किसानों से रूबरू होते हुए गोरखपुर में एक विशाल रैली को सम्बोधित करेंगे.

2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव का शंखनाद प्रधानमंत्री गोरखपुर से करेंगे. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और अनेक पूर्ण योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. उन्होंने कहा कि गोरखपुर समेत उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री किसान निधि योजना का शुभारंभ पूरे देश में एक साथ 24 फरवरी को गोरखपुर से करेंगे. जो कि 75 हजार करोड़ लागत की योजना है. प्रधानमंत्री आगरा से गोरखपुर तक एलपीजी गैस पाइपलाइन की आधारशिला भी रखेंगे, जो 9000 करोड़ रुपए की लागत की है.