24 दिसंबर को फिर गोरखपुर आएंगे मुख्यमंत्री

391

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 दिसंबर को गोरखपुर आ सकते हैं। वह ‘एक जिला एक उत्पाद’ से संबंधित योजना की समीक्षा करेंगे। इसकी तैयारी में उद्योग विभाग जुटा है। ‘एक जिला एक उद्योग’ पर एक शॉर्ट फिल्म भी बनाई जा रही है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की भी समीक्षा कर सकते हैं। इसे लेकर जिला प्रशासन की तरफ से जीडीए, लोनिवि, जल निगम, वन विभाग, सिंचाई विभाग, एनएचएआई समेत विभिन्न विभागों से जुड़ी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट मांगी जा रही है।

Advertisement