गोरखपुर में आज मिले 232 नए कोरोना संक्रमित, कुल संख्या हुई 13460

511

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है।

Advertisement

औसतन 200 से अधिक मरीज रोजाना पाए जा रहे हैं। जिले में 13 हज़ार मरीजों का आंकड़ा पार हो चुका है।

जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 16 सितंबर की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 232 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

इस तरह जिले में अब तक कुल 13460 मरीज पाए जा चुके हैं।

जिसमें से 11496 मरीज़ ठीक हो गए है। दूसरी तरफ पिछले 24 घंटे में 1 मरीज की मौत हो गयी।
जिले में अब 1748 कोरोना के एक्टिव मरीज़ हैं।

एक्टिव मरीजों में से कुछ का इलाज BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, स्पोर्ट्स कॉलेज L1 अस्पताल और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।