गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है।
Advertisement
औसतन 200 से अधिक मरीज रोजाना पाए जा रहे हैं। जिले में 9 हज़ार मरीजों का आंकड़ा पार हो चुका है।
लेकिन इसके बाद भी लोग अब कोरोना के प्रति उतरे गम्भीर नहीं रह गए हैं। सड़कों पर अब सामान्य तरह की आवाजाही देखी जा सकती है।
वहीं अब लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कड़ाई से नहीं हो रहा है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 19 सितंबर की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 212 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।
इस तरह जिले में अब तक कुल 13912 मरीज पाए जा चुके हैं।
जिसमें से 12140 मरीज़ ठीक हो गए है। जबकि पिछले 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
एक्टिव मरीजों में से कुछ का इलाज BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।